मुद्दा | क्या देश को भुखमरी से आज़ादी मिल चुकी है?

19 वीं और 20 सदीं के ब्रिटिश राज वाले भारत में अकाल के चलते लाखों लोगों की भूख से दर्दनाक मौतें हुईं थीं लेकिन क्या आजाद भारत में यह स्थितियां पलट गईं और क्या हम 21 वी शताब्दी में यह कह सकते हैं कि देश को भुखमरी से आजादी मिल चुकी है?

यही सवाल 18 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने भुखमरी का रिकॉर्ड न रखने वाली केंद्र सरकार से भी तल्ख अंदाज में पूछा... सुप्रीम कोर्ट की प्रधान पीठ ने कहा ....क्या हम यह बात पूरे यकीन से कह सकते हैं कि देश में भूख से मौतें नहीं हो रहीं ?

 

Tags: