मंथन-6 : भूजल-एक अदृश्य संसाधन


भारत दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक भूजल की निकासी करता है जिसके कारण हमारे यहां भूजल के भंडार गहरे संकट की स्थिति में हैं। इस वर्षके विश्व जल दिवस की थीम “भूजल - अदृश्य को दृश्यमान बनाना” के अनुरूप डाउन टू अर्थ, हिंदी ने इस संकट को जानने के लिए गहराई से अध्ययन किया है।

इस मुद्देको थोड़ा बेहतर ढंग से समझने के लिए हम देश भर से हिंदी में लिखने वाले पत्रकारों को मंथन के छठे संस्करण में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

दो घंटे के इस सत्र में प्रमुख पहलुओं जैसे भूजल प्रदूषण और संसाधन पर उभरते खतरों (नाइट्रेट प्रदूषण) आदि पर केंद्रित एक ब्रीफिंग को डिजाइन किया गया है। भूजल से जुड आंकड़े और सांख्यिकी तक पहुंच के लिए सूचनाओं के स्रोत इस सत्र का हिस्सा होंगे। मंथन में प्रशिक्षण के लिए भूजल मामलों से जुड सीएसई के विशेषज्ञ और इस मुद्देको नियमित कवर करने वाले डाउन टू अर्थ के पत्रकार शामिल होंगे।

इस कार्यशाला में किसे शामिल होना चाहिए
कार्यशाला केवल उन पत्रकारों के लिए खुली है जो हिंदी में लिखते हैं और रिपोर्ट करते हैं।
कृपया ध्यान दें: बातचीत के लिए मंच जूम होगा। इस पाठ्यक्रम में सीमित सीटें हैं और हम आपको निर्धारित तिथि के भीतर पंजीकरण कराने की सलाह देते हैं। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को सीएसई द्वारा भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
 

किसी अन्य विवरण के लिए, कृपया सीएसई मीडिया रिसोर्स सेंटर की सुकन्या नायर से संपर्क करें
sukanya.nair@cseindia.org
8816818864

 

Tags:

एजेंडा
देखने के लिए क्लिक करें
डाउन टू अर्थ : कवर स्टोरी
विषपान
एक बेहद जटिल और लंबी प्राकृतिक प्रक्रिया के तहत हमारी प्यास को शातं करने वाला साफ पानी जमीन के नीचे भंडारित होता है।पर है।
आगे पढ़ें...
ब्रीफिंग नोट
आखिरी खजाने पर सेंध : देश की 98 फीसदी निगरानी वाली जगहों पर भू-जल में मिला नाइट्रेट प्रदूषण
प्रेज़न्टेशन
खेती की पद्दति और भूजल में नाइट्रेट प्रदूषण
By: डॉक्टर प्रभात कुमार तंवर, रिसर्चर, सस्टेनबल इंडिया ट्रस्
भारत में भूजल की स्थित
By: सुष्मिता सेनगुप्त, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, ग्रामीण जल यूनिट, सीएसईा
सही आंकड़ों की खोज
By: किरण पांडेय, कार्यक्रम निदेशक, एनवॉयरमेंटल रिसोर्जसे यूनिट, सीएसई
डीटीई की पड़ताल
By: विवेक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, डाउन टू अर्
समाचार लेख
पिछले मंथन
मंथन-5
मंथन-4
मंथन-3
मंथन-2
मंथन-1