दिल्ली मेंं यमुना का 22 किलोमीटर लंंबा हिस्सा, जो नदी बेेसिन की कुल लंंबााई का बमुश्किल दो प्रतिशत है, पूूरी नदी में प्रदूषण के 80 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्से का योगदान देता है। दिल्ली ने यमुना की सफ़ाई के लिए सिर्फ चार साल में 6,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा खर्च किए हैं – लेकिन नदी पहलेे की तरह ही प्रदूषित बनी हुई है। यह ब्रीफ़िंंग दस्तावेज मुख्य कारणों का आकलन करता है और कार्रवाई के लिए एजेंडा पेश करता हे।
Share this article