मंथन-10: हिंदी पत्रकारों के लिए मीडिया ब्रीफिंग

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का 28वां सम्मेलन (कॉप) 30 नवंबर से 12 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) पत्रकारों और विश्लेषकों की एक टीम के साथ पहले दिन से ही सम्मेलन में रहेगा। यह टीम सम्मेलन की लाइव रिपोर्टिंग करेगी, साथ ही सम्मेलन में  उठाए जाने वाले मुद्दों और चिंताओं को समझेगी और पूरी कार्यवाही का विश्लेषण करेगी।

इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मंथन 10, जो विशेष तौर पर केवल हिंदी पत्रकारों के लिए होगा। कार्यक्रम में हमारे विशेषज्ञ त्रिशांत देव रहेंगे, जो हमें बताएंगे कि सम्मेलन में क्या हो रहा है, कौन क्या कह रहा है, वार्ताएं किस दिशा में जाने की उम्मीद है और कॉप28 से किस तरह के परिणाम सामने आ सकते हैं और भारत के लिए यह सम्मेलन क्या महत्व रखता है।

मंथन से संबंधित यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया संपर्क करें:

सुकन्या नायर
sukanya.nair@cseindia.org
8816818864

 हमारे कॉप २८ टीम से संपर्क करने के लिए हमेें ई-मेल करेें: avantika.goswami@cseindia.org

 

Tags: